रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मितौली खीरी, 4 मार्च: मितौली तेज तर्रार क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह व एसओजी टीम एवं फत्तेपुर चौकी इंचार्ज सुशील तिवारी द्वारा बच्चे को ग्राम मथना थाना इमलिया सुल्तानपुर से सकुशल बरामद किया।
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम राजेपुर के रहने वाले अगम पुत्र श्री हरिनाम पाल उम्र 8 साल करीब 2 बजे पास में स्थित नहर से अपने गांव राजेपुर सायकिल से वापस आ रहा था तभी दो बाइक सवारों ने रोक कर जबरदस्ती बाइक पे बैठा लिया
बच्चे की रोने की आवाज सुन कर पास में बकरी चरा रहे बच्चों ने देखा तो शोर मचा कर गांव वालो को बुलाया तब तक बाइक सवार बच्चे को लेकर फरार हो गये थे। जिन्हें पुलिस की सक्रियता के चलते सायंकाल में बरामद कर लिया गया।
वहीं मौके पर रमेश चंद वर्मा,अरविंद वर्मा,रजनीश वर्मा मौजूद रहे।
जहां तत्काल प्रभाव के साथ बच्चे को बरामद किया है।वहीं क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह की काफी प्रशंसा की जा रही है।
