मंगलायतन विश्विद्यालय अलीगढ़ द्वारा किया गया शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षाविद हुए सम्मानित ||

रोहित सेठ

वाराणसी :- मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा वाराणसी के एक होटल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया | कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विद्यालय संचालक, प्रधानाचार्यों व वरिष्ठ शिक्षकों के शिक्षा के प्रति उनके योगदान को सराहा शिक्षाविदों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह व शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नीलकंठ तिवारी ने ने अपने सम्बोधित में कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ साथ उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करें उन्होंने विद्यार्थियों में भारतीयता के साथ मौलिकता विकसित करने पर जोर दिया |

विशिष्ट अतिथि अवध किशोर ने उपस्थित प्रधानाचार्यों व शिक्षकों से कहा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं जो कि आपको शिक्षण कार्य करने का अवसर मिला है आपकी जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों में अध्यात्म के माध्यम से संस्कारों का विकास करें | निदेशक प्रवेश प्रो.सौरभ कुमार ने विश्वविधालय के पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी उन्होंने विशिष्ट रूप से उल्लेख किया कि छात्राओं की निशुल्क शिक्षा हेतु मंगलयातन विश्विद्यालय प्रति वर्ष 5 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है उन्होंने बताया कि मंगलायतन विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी विवि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित,यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त और एआईसीटीई,नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित है | राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) से ए प्लस ग्रेड की उपलब्धि मिली हुई है और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से जैन अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा प्राप्त है | विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करना,संस्कृति व संस्कारों की ओर अग्रसर करना,परिवर्तन को अपनाना और नवीनतम कौशल और उच्चतम स्तर के सामाजिक और व्यक्तिगत मूल्यों के साथ तेजी से प्रगति कर रही दुनिया के लिए खुद को तैयार करना है | प्रो.दिनेश पाण्डे ने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा देने हेतु कटिबद्ध है यहां वर्तमान में देश व विदेश के बड़ी संख्या में विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं |

इस अवसर पर प्रो.दिनेश पांडेय,निदेशक प्रवेश प्रो.सौरभ कुमार,अनुराग पांडे,मयंक प्रताप सिंह,सुनील कुमार,दिव्या सिंह, रजनीश मौर्य, पूर्णेन्दु मिश्रा उपस्थित रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image