बनारस से सुभान अली की रिपोर्ट मंसूरी एकता मंच की तालीम, तरवियत, तरक्की व हक हुकूक को लेकर दिनांक 12/04/25 . .. को अनवार मंसूरी की शदारत मे मैनपुरी जनपद मैनपुरी मे एक बैठक की गई आमीन मंसूरी प्रभारी मंसूरी एकता मंच ने कहा समाज के लोग तरक्की चाहते हे तो तालीम व तरवियत पर अमल करे डा शरीफ खाँ मंसूरी संरक्षक मंसूरी एकता मंच ने कहा संगठन का राजनीति से कोई वास्ता नही हे संगठन समाज की खिदमत कर रहा हे संगठन का पैगाम तालीम हासिल कर तरवियत से आपसी भाई चारा, मोहब्बत से तरक्की हासिल करने का दीनी व दुनियाबी तरीका सिखाता हे इस मौके पर भाई एजाज मंसूरी को संगठन का उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया इस मौके पर सफी मंसूरी सभासद, हाफिज मोमिन, मु इरशाद, साजिद, हम्जा, आरिफ, सत्ता, शाहिद, इकरार मसूरी समेत एक सैकङा मसूरी समाज के बुद्धि जीवी लोग उपस्थित रहे बनारस से सुभान अली की रिपोर्ट

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image