संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट
आज दिनांक 12अप्रैल को निघासन विधान सभा ग्राम रतन गंज मजरा दरेरी में हमारे मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा स्थापित की गई बहुत अच्छा अंबेडकर पार्क और बहुत सुंदर प्रतिमा जितनी तारीफ की जाए कम है रतनगंज के सभी साथियों का बड़ी मेहनत कर इतना अच्छा अंबेडकर पार्क बनाया बहुत बहुत धन्यवाद समाज में संदेश देने के लिए वहां पर भीम आर्मी की टीम मौजूद रही डॉ कौशल अंबेडकर भीम आर्मी, रमाशंकर भारती, एडo पंकज कुमार,डॉ रामस्वरूप मौर्य, सुधीर कुमार व समस्त भीम आर्मी जय भीम टीम मौजूद रही एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

