
बेला – औरैया (वायरल वीडियो)ग्रामसभा बेला के तहसील विधूना जनपद औरैया (UP) में राजस्व लेखपाल रोहित यादव की दबंगई आई सामने मा0 न्यायालय में वाद दायर जमीन पर खड़े हो कर, एक प्रॉपर्टी डीलर को कब्जा दिलवा रहे हैं। सरकार के मंशानुरूप नहीं होता है कार्य जबकि उस जमीन पर माo न्यायालय में वाद दायर है।क्या प्रशासन के आदेश के बिना एक लेखपाल कोई इमारत गिरवा सकता है? लेखपाल महोदय का यही कार्य है मकान बनवाना और गिरवाना इसके अलावा कुछ भी नहीं है।ऐसे रिश्वत खोर लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। लेखपाल महोदय के कई ऐसे कारनामे पहले भी रहे। जो खुद को जिलाधिकारी समझ बैठने की भूल करते हैं।