सिंगाही नौरंगाबाद
सिंगाही खीरी। नौरंगाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आज सातवें दिन कार्यक्रम चल रहा है दिन में रामलीला मंचन में कलाकारों ने ताड़का वध का मंचन कर सभी को हर्षित कर दिया। दर्शक आयोजन समाप्ति तक टस से मस नहीं हुए।
व्रन्दावन की श्री निर्बांक कृष्ण लीला मण्डली के मुकुट बिहारी शर्मा ने ताड़का वध का मंचन किया। रात में श्री कृष्ण ने माखन चोरी का मंचन कृष्ण के प्रति भक्ति में पागल होना श्री कृष्णा सुदामा के मित्रता का विशेष कार्यक्रम दिखाया गया जिसे देख श्रद्धालु गदगद हो गए।सातवे दिन आचार्य पं. सोनेलाल मिश्र की अगुवाई में आचार्य मंडली ने वेद मंत्रों के साथ आहुतियां डलवाई । इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि यदुवेंद्र अवस्थी, बबलू मिश्रा, ओमप्रकाश पाल, डॉ पौरुष गुप्ता ,राकेश तिवारी,लालजी यादव,दया शंकर,छोटे लाल यादव,अभय राज शुक्ला,नरेश यादव, शिव किशोर ,अनुराग कुमार शास्त्री ,यज्ञराज मौर्य,सहित सैकड़ों की श्रद्धालु उपस्थित रहे।





