
औरैया – दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राय सिंह (लक्का) पुर्वा निवासी थी। घर से बिना बताए अपने चार बच्चों को छोड़कर खेड़ा गुलरिया निवासी दीपक के साथ चली गई। दिबियापुर रात करीब 10:00 बजे शाम दिनांक 24.4.2025 को सरिता देवी पत्नी विमल कुमार पुत्र रामबाबू निवासी पुर्वा राय सिंह लक्का पूर्व उम्र करीब 34 वर्ष हैं। जो जेवर व पैसा लेकर दीपक कुमार उर्फ मुन्ना ग्राम खेरी गुलरिया पुलिया पुत्र होरीलाल के साथ चली गई । जिनके चार बच्चे हैं एक बच्चा 3 साल का है । जो की साथ में लेकर गई । और तीन बच्चा छोड़कर गई । जिसकि सूचना प्रार्थनीय ने थाने में पुलिस प्रशासन को दी थी। वहीं रिपोर्ट लिखकर प्रशासन जांच पड़ताल कर रही है ।