इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बबलू धांगर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश से शामिल हुए विशिष्ट अतिथि शोभा भगत, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष डॉ अमृत सिंह मरावी अनूप टेकाम व अशोक सिंह मरावी व मंगल उरांव बेल अध्यक्ष मूली पडहा अंबिकापुर उपस्थित रहे इस अ अवसर पर भव्य शोभा यात्रा घड़ी चौक से शुरू होकर संगम चौक, महामाया चौक ,गुरु नानक चौक, जोड़ा पीपल ,आकाशवाणी, चौक गांधी चौक ,होते हुए वापस कला केंद्र मैदान में सभा में परिवर्तित हो गई। इस कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष रामनाथ भगत सचिव अनिल, कृष्णा कुजूर, कोषाध्यक्ष कृष्णा राम भगत पढ़हा दीवान ,उमेश कुमार भगत युवा प्रभाग के अध्यक्ष राजेश एक्का ,उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिर्की ,सचिव नवीन कुमार भगत, सह सचिव जीत भगत कोषाध्यक्ष निरेंद्र लकड़ा,गुंजा भगत,भारतेंदु भगत,बनवीर भगत,जगेशवर भगत,अनिल मिंज, कृष्ण कुजूर, देवचरण भगत, श्रवण मिंज, अनिल लकड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।


