बनारस से सुभान अली की रिपोर्ट मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामजी गुप्ता के कालीमहाल चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर शुक्रवार . . मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामजी गुप्ता के कालीमहाल चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा दिनांक 24 सितंबर से 18 सिंतबर 2024 तक जनपद चंदौली में आयोजित तीन दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग लेने वाले शहर मुगलसराय के कांग्रेसजनो को पूर्व शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा किसी भी संगठन की ताक़त उसका कार्यकर्ता होता है ,कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी मज़बूत होती है । पार्टी का कार्यकर्ता पार्टी की नीतियो को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करता है । पार्टी के विचारो को घर – घर पहुँचाता है।
ऐसा लगता है कि भारत सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर मार्केट में चल रही गिरावट, रुपये के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है।
वक्फ को लेकर बनाया गया कानून भी इसी का हिस्सा है। वक्फ को लेकर किसी नए कानून की आवश्यकता नहीं थी पर बहुसंख्यक वर्ग का जरूरी विषयों से ध्यान हटाने एवं अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने तथा दोनों वर्गों के बीच तनाव पैदा करने के लिए यह कानून बनाया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,दिनेश चन्द्रा, नेहाल अख्तर, दशरथ चौहान, राकेश सिंह,तारिक अब्बास,ट्रिजा एलियट,हम्मीर शाह जायसवाल, नन्दलाल गुप्ता,मो• नईम,अनवर सदात, फैयाज अंसारी,रामसेवक पटेल, राकेश राज,धर्मवीर, महेश मंडल,मृत्युंजय शर्मा, मो• शाबिर राईन, इमरान आलम,राजकुमार गोंड,बाबूलाल, मोहन गुप्ता,अजीत गिरी,अमित कुमार, शिवधार, मुराहू राम,सुनील कुमार,नितेश कुमार जैस,ऋषि दयाल, हेलन पैट्रिक, मानकुवर देवी, अंकज कुमार, कन्हैया मोदनवाल, मनोज यादव,दिवान वर्मा,रमेश सिंह, दिपक गुप्ता, मु• मुश्ताक, राहुल, सोनू,राजेश कुमार, गुड्डू राम, सोनू खरवार आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम अध्यक्षता पूर्व शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन पूर्व शहर महासचिव तारिक अब्बास ने किपा।
रामजी गुप्ता
सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
पूर्व अध्यक्ष
शहर कांग्रेस कमेटी
मुगलसराय बनारस से सुभान अली की रिपोर्ट

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image