उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 1 करोड़ छात्र/छात्राओं को फ्री लैपटॉप वितरित करने की घोषणा की है। अब योगी सरकार फ्री लैपटॉप वितरण की तैयारी में लगी हुई है। जल्द ही लैपटॉप वितरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा। प्रदेश के 1 करोड़ ऐसे युवा छात्रों को जिन्होंने कक्षा 12वीं पास करने के बाद किसी भी स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई करने के अतिरिक्त कोई कोर्स या फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है, उन्हें सरकार की तरफ से मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे। यूपी फ्री लैपटॉप पाने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। उम्मीदवार upcmo.up.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट पर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अनुमानित है कि फ्री लैपटॉप योजना पर 4 हजार करोड़ रूपये तक खर्च होगा। योगी सरकार दे रही है राज्य के होनहार युवा छात्र/छात्रों को 1 जीबी मुफ्त डाटा के साथ फ्री लैपटॉप।
क्या रहेंगी नियम -शर्तें…
फ्री लैपटॉप योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे अभ्यर्थियों को मिलेगा जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, आईटीआई, मेडिकल कोर्स, अन्य कोर्स या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। 12वीं कक्षा पास करने के साथ-साथ किसी भी उच्च शिक्षा में एडमिशन लेने वाले सभी होनहार युवा छात्रों को देगी यूपी सरकार फ्री लैपटॉप। आपको बता दें कि केवल उन छात्रों को ही लाभ मिलेगा जिन्होंने यूपी राज्य के अंतर्गत ही शिक्षा प्राप्त की होगी। अगर छात्र कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के उपरान्त किसी अन्य राज्य से या विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है, ऐसे छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।