प्रेस नोट
दिनांक-11.04.2025
विषय: थाना कपसेठी पुलिस ने बच्चे के परिजनों को तलाश कर उसे सुपुर्द किया।
आज, दिनांक 11.04.2025 को, डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि थाना कपसेठी क्षेत्रांतर्गत बाजार कालिका चौराहा के पास एक बच्चा मिला है, जो अपना नाम सत्यम बता रहा है, लेकिन अपने परिजनों के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दे पा रहा है। थाना कपसेठी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे के परिजनों को खोजना शुरू किया। परिजनों की तलाश हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया। पता चला कि सत्यम अपने परिजनों से बिछड़कर बाजार कालिका चौराहे पर आ गया था। थाना कपसेठी की पुलिस ने बच्चे के परिजनों को तलाश कर उसे सुपुर्द किया।
बच्चे का विवरण:

  1. सत्यम पुत्र संजय बेनवंशी, निवासी: ग्राम बाजार कालिका, थाना कपसेठी, वाराणसी उम्र: लगभग 03 वर्ष
    पुलिस टीम का विवरणः-
  2. प्र0नि0 अरविन्द कुमार सरोज, थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी ।
  3. उ0नि0 राजेश सिंह, चौकी प्रभारी बाजार कालिका, थाना कपसेठी ।
  4. हे0का0 आलोक सिंह, थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी ।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image