आज दिनांक 09/04/2025 बुधवार को कंपोजिट बिल्डिंग annex भवन कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उप क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर में श्री C K jha (DDG)IMPD दिल्ली जी का आगमन हुआ | सभी ने भरपूर जोश से स्वागत किए | मौके पर उप क्षेत्रीय कार्यालय में DDG महोदय द्वारा बैठक किया गया | कार्यालय की निरीक्षण किया गया तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से क्रमशः बात चित कर एवं चल रहे सभी योजनाओं,( AS,PLFS,ASUSE,SE,CPI ,) के कार्य प्रगति के बारे में जानकारी लिया गया DDG महोदय द्वारा मीडिया से बात चित data for development फोकस करते हुए डेटा कितना महत्वपूर्ण होता है किसी भी योजना के लिए एवं राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) अनेक पहलुओं पर सर्वेक्षण करता है जैसे सामाजिक आर्थिक (स्वस्थ, टेलीकॉम, शिक्षा),महंगाई,रोजगार -बेरोजगार,कृषि ,व्यवसाय, इंडस्ट्री, आदि ये सभी सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों देश के योजनाओं और GDP मापने में महत्वपूर्ण साबित होता है
आगे jha जी ने कहा सरगुजा पहली बार आया हूं बहुत ही सुंदर और अच्छा जगह है लोग अच्छे है मेहनती है तथा सरगुजिया भाषा बहुत ही प्यारा लगा इसी के साथ NSS के 75 वर्ष उत्सव पूरे भारत में मनाया जा रहा है जिसमें कई सारे कार्यक्रम शामिल है इस बैठक में उपस्थित कार्यालय प्रभारी श्री रंजीत पॉल(व.सा.अधि),श्री अलोक कुमार सिंह (व.सा.अधि), ओलिवर कुजूर (व.सा.अधि) एवं कनिष्ठ अधिकारी और सर्वे प्रवेक्षक एवं प्रगणक उपस्थित रहे |

