रिपोर्ट:विनोद यादव
गोरखपुर। आज प्रातकाल भाजपा जिला प्रतिनिधि अजीत सिंह (शशि)उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी से मुलाकात कर क्षेत्र के तमाम जन समस्याओं को अवगत कराया जिसमें साँखी स्थित काली मंदिर पोखरा सुंदरीकरण को प्रमुख रुप से रखा। महाराज जी ने तत्काल पर्यटन विभाग को निर्देशित कर मौका भ्रमण करने का निर्देश दिया और तमाम क्षेत्र वासियों को अस्वस्थ कराया की जल्द ही कार्य पूर्ण कराए जाएंगे।। जिससे ग्राम वासियों में खुशी की लहर ।