रिपोर्ट:नागेन्द्र प्रजापति
प्रयागराज अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को जन मिलन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जनपद में सड़क दुर्घटना माह मार्च, 2024 में 102 की तुलना में मार्च, 2025 में 141 दुर्घटना हुई। आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाये जानें हेतु एक सप्ताह सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाये जानें के निर्देश दिये गये।

उपस्थित ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये स्पीड ब्रेकर, टेबल टॉप साइनेज आदि कार्यों तथा एन0एच0ए0आई0 द्वारा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र घूरपुर में थाने के समीप कराये गये सुधारात्मक कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में जिस भी किसी मार्ग पर कमरतोड़ू ब्रेकर बनाये गये हैं, उसकी जगह टेबल टॉप बनाये जाय। एन0एच0ए0आई0 को निर्देशित किया गया कि मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ायी जाय तथा आपातकाली टोलफ्री नं0 को प्रतिष्ठानों के बगल डिस्प्ले के माध्यम से लगाये जायंे, जिससे कि कम समय में पीड़ितों को रिस्पांस दिया जा सकें।
अंडरएज में बच्चे ई-रिक्शा, मोटर साइकिल आदि वाहन चला रहे हैं, उन पर सघन प्रवर्तन की परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि एम0एन0आई0 के पास पतंजलि स्कूल के बगल में अवैध वाहन खड़े रहते है जिससे कि जाम लग जाता है, अवैध पड़े वाहनों पर सघन प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय। चालान किये गये वाहन अवैध रूप से मार्ग पर पड़े रहते हैं, स्थल चिहिन्त कर वाहनों को एकत्रित कर दिया जाय, जिससे कि बृहद दुर्घटना से बचा जा सके। पीडीए व नगर निगम व पुलिस विभाग (यातायात) को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र तथा नगर निगम के क्षेत्रान्तर्गत मार्ग पर महाकुम्भ के दौरान लगाये गये पुलिस बैरियर अवैध रूप से पड़े है तथा मार्ग के किनारे व बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन के बगल लगायी गयी जाली व अस्थायी टॉयलेट को हटाकर रिपोर्ट दें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओं के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा को क्रियाशील रखा जाय तथा स्कूली वाहन चालकों एवं परिवहन चालकों के शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की गोल्डन ऑवर में मद्द करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। ओवर स्पीडिंग रोके जानें हेतु पुलिस विभाग (यातायात) एवं परिवहन विभाग द्वारा चालान कार्यवाही की जाय। यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि मार्ग पर/अवैध पार्किंग/अतिक्रमण वाले स्थल पर खड़े वाहनों के चालान की कार्यवाही की जाय। ई-रिक्शा एवं टैक्सी के खड़े किये जानें हेतु स्थल चिन्हित कर स्टैण्ड बनाये जानें सम्बंधी कार्यवाही किये जानें हेतु पुलिस विभाग व परिवहन विभाग को निर्देश दिये। जनपद के अन्य जिला मार्गों एवं जिला मार्गों तथा स्टेट हाईवे एवं हाइवे पर ओवर लोडेड वाहनों की चेंकिंग की जाय तथा उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जाय। जनपद के समस्त वाहन चालकों एवं परिचालकों का चिकित्सालयों में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय।
इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता/सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति/प्रान्तीय खण्ड/नि0खं0-4(कु0मे0), लो0नि0वि0, प्रयागराज। श्री एस0के0 हरित, अधिशासी अभियन्ता, नि0खं0-2(प्र0प0), लो0नि0वि0, प्रयागराज, मोहम्मद अरशद, सहायक अभियन्ता/प्रतिनिधि सदस्य, जिला सड़क सुरक्षा समिति, प्रयागराज। सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) प्रथम, प्रयागराज, श्री शैलेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात), प्रयागराज, श्री सौरभ सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, प्रयागराज, श्री अमित कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो0नि0वि0, प्रयागराज, श्री सुजीत कुमार सोनी, एनएचएआई, पीआईयू, प्रयागराज। श्री सी0बी0 राम, ए0आर0एम0, यू0पी0 एस0आर0टी0सी0, प्रयागराज, श्री राजेश कुमार राय, सूचना अधिकारी, प्रयागराज, श्री सुरेश सिंह, सहायक अभियन्ता, सिंचाई विभाग (बेलन नहर प्रखण्ड), प्रयागराज। श्री निकुंज कुमार, सहायक अभियन्ता, पी0आई0यू0 मोर्थ, प्रयागराज। डा0 संजय बरनवाल, सहायक चिकित्साधिकारी, प्रयागराज। श्री विनोद चन्द्र दुबे, अध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन, प्रयागराज, श्री रघुनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन, प्रयागराज, श्री रमाकान्त रावत, महामंत्री, टैम्पो टैक्सी यूनियन, प्रयागराज उपस्थित रहे।
सचिव,
जिला सड़क सुरक्षा समिति
प्रयागराज