बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 14 अप्रैल
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, लखीमपुर द्वारा नगर में भव्य समरसता पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता एवं व्यापक सामाजिक समरसता का भाव जाग्रत हुआ।
मुख्य वक्ता प्रांत संपर्क प्रमुख श्री गंगा सिंह जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा—
“समरसता केवल विचार नहीं, यह हमारी परंपरा और व्यवहार का हिस्सा है। भारतवर्ष की शक्ति उसकी विविधता में निहित है। संघ सदैव इस समरसता को सामाजिक व्यवहार में उतारने का प्रयास करता है। पथ संचलन मात्र अनुशासन का प्रदर्शन नहीं, यह समाज को संगठित करने का माध्यम है। हमें भेदभाव नहीं, समानता और आत्मीयता को अपने जीवन में स्थान देना होगा। समाज में किसी भी प्रकार की विषमता न रहे, इसके लिए हमें एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय की भावना को जीवन में उतारना होगा।”
उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक समरसता पर बल देते हुए कहा कि— “अस्पृश्यता जैसे सामाजिक विकारों को समाप्त कर हमें एक ऐसा भारत गढ़ना है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को समान सम्मान और अवसर प्राप्त हो। जातिगत भेदभाव केवल सामाजिक विघटन नहीं, राष्ट्र की आत्मा पर आघात है। संघ का प्रयास है कि हर स्वयंसेवक समरस समाज के निर्माण का वाहक बने।”
श्री गंगा सिंह जी ने आगे कहा—
“संघ की दृष्टि में आज के युग की आवश्यकता है पंच परिवर्तन—और यह परिवर्तन केवल नारों से नहीं, आचरण से आएंगे। पंच परिवर्तन के पांच स्तंभ हैं: कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्यों का पालन। जब परिवार में संवाद और संस्कार सुदृढ़ होंगे, तभी समाज में स्थायित्व और नैतिकता आएगी। कुटुंब प्रबोधन केवल परिवार को नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा को जाग्रत करता है।”
उन्होंने कहा— “आज आवश्यकता है कि हम अपने पर्यावरण के प्रति सजग हों, जल, जंगल और जमीन को केवल संसाधन नहीं, ऋषि परंपरा की धरोहर मानें। स्वदेशी केवल उत्पादों तक सीमित नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मगौरव का मूलमंत्र है। सामाजिक समरसता हमें वर्ग और वर्ण से ऊपर उठाकर एकात्मता का अनुभव कराती है। और अंत में, हर नागरिक यदि अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाए, तो राष्ट्र स्वतः महान बन जाएगा। पंच परिवर्तन, राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है।”
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समरसता, राष्ट्रभक्ति और संगठन की भावना को जागृत करना था। संचलन के दौरान “भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम्” और “राष्ट्र की एकता सर्वोपरि” जैसे घोषणाओं से वातावरण राष्ट्रभाव से ओतप्रोत हो उठा।
नगरवासियों ने पुष्पवर्षा और जल सेवा द्वारा स्वयंसेवकों का स्वागत किया, जिससे समाज में संघ के प्रति आत्मीयता का अद्भुत भाव परिलक्षित हुआ।
कार्यक्रम में प्रांत संघचालक स्वर्ण सिंह जी विभाग प्रचारक अभिषेक जी प्रांत संपर्क प्रमुख श्री गंगा सिंह जी, जिला संघचालक अवधेश गुप्ता, जिला प्रचारक अविनाश जिला कार्यवाह संजीव, जिला सह कार्यवाह अमरेश, जिला सह कार्यवाह मुकेश धीमन, घोष प्रमुख अमर सिंह, जिला प्रचार प्रमुख अंशुल जायसवाल, नगर प्रचारक अमरेन्द्र, आशीष प्रताप आदि हजारों स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







