रिपोर्टर । रूखशीद अहमद
जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत तथा थानाध्यक्ष फुगाना गजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज थाना फुगाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर अभियुक्ताओं सहित पांच अभियुक्तों को उनके ग्राम जोगियाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। फुगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त व अभियुक्ताओं के नाम शोएब पुत्र शहीद निवासी ग्राम जोगियाखेडा थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर। शादाब उर्फ आस मौहम्मद पुत्र शहिद निवासी ग्राम जोगियाखेडा थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर। शबनम उर्फ रानी पत्नी शादाब निवासी ग्राम जोगियाखेडा थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर। तबस्सुम पत्नी शोएब निवासी ग्राम जोगियाखेडा थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर। कुमारी शहजादी पुत्री शहीद निवासी ग्राम जोगियाखेडा थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर। अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज है। थाना फुगाना पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
