मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तों हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, व थाना प्रभारी नई मण्डी दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा लूटकर चालक की हत्या कर शव को ईंख के खेत में छिपाने वाले अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर जौली रोड ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही से मृतक का शव बरामद किया गया। वादी घसीटू पुत्र अभय राम निवासी कमलनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनका पुत्र शुभमपाल ई-रिक्शा चलाता है। दिनांक 15.04.2025 को उनके पुत्र शुभमपाल को अभियुक्त सचिन पुत्र कर्मपाल निवासी अमित विहार कूकडा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर मूल निवासी सोहजनी जटान थाना तितावी, मुजफ्फरनगर व प्रवीन पुत्र वेदू निवासी गांधीनगर कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। ई-रिक्शा के अपने साथ ले गये थे तथा तब से उनका पुत्र घर नही लौटा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा टीम गठित कर शुभमपाल व अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। दिनांक 19.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त सचिन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सचिन द्वारा पूछताछ मे बताया कि उसने व उसके ससुर प्रवीन ने योजना बनायी कि किसी व्यक्ति की किराये पर ई-रिक्शा तय करते है औऱ कही दूर ले जाकर उससे ई-रिक्शा छीनकर उसकी हत्या करके कहीं जंगल में छिपा देंगे। सचिन की निशानदेही पर पुलिस ने खेत में जाकर लाश को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
