नीमगांव थाना क्षेत्र के गड़रिया चौराहे के नजदीक एक एक्सीडेंट की सूचना मिली है प्राइवेट बस और कार में भिड़ंत जिसमें दो कार सवार गंभीर रूप से घायल है जिन्हें एस ओ सुनीता कुशवाहा मय फोर्स मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां दोनों की मौत की सूचना लग रही है। खबर सूत्रों से।



