मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लूटेरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत,व थाना प्रभारी कोतवाली नगर राजेश गुनावत के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज 12 घण्टे के अन्दर लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड मे जंगल ग्राम सादपुर रजवाहे से घायल कर गिरफ्तार किया गया। आज समय प्रातः लगभग 10 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा रोहाना मिल के पास एक घर में अस्लहों से डरा धमका कर नगदी लूटी गयी थी। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गयी थी। गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई।चोरी की घटना को कारित करने वाला अभियुक्त ग्राम सादपुर रजवाहे के पास मौजूद है, पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो एक अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को देख जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाने के प्रयास मे जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटी हुई नगदी व अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने व उसके साथियों विपिन पुत्र सतपाल जाटव निवासी बहेडी व शाकिब निवासी बहेडी के साथ मिलकर रोहाना मिल के पास एक घर में लूट की घटना कारित की गयी थी। अभियुक्त का नाम अंशुल पुत्र कुंवरपाल निवासी मौ0 महलतना थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर।

