मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महिला एकता संगठन ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा की है। संगठन ने इस बार मोदी सरकार द्वारा आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों की सराहना की है।
संगठन की प्रवक्ता ने कहा, “हम सभी एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ खड़े हैं। पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को लेकर हमें सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। हमारे 26 देशवासियों की शहादत को देखकर हमारा दिल टूट गया है। हम मोदी सरकार से अपील करते हैं कि पाकिस्तान पर और अधिक प्रतिबंध लगाए जाएं और उन्हें आतंकवाद के खिलाफ जंग में मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।”
संगठन ने यह भी मांग की है कि हमले में मारे गए पर्यटकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा, “हमारी मांग है कि सरकार शहीदों के परिवारों की सहायता करे, ताकि ऐसे दुखदायी समय में उन्हें सहारा मिल सके।”
राष्ट्रीय महिला एकता संगठन ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएं और इस जंग में अपनी संपूर्ण शक्ति लगाएं। आतंकवाद केवल एक राष्ट्र की समस्या नहीं है, बल्कि यह पूरे विश्व के लिए एक चुनौती है।






