मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में,एंव थाना प्रभारी कोतवाली नगर राजेश गुनावत के नेतृत्व में आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा रुपये हडपने की नीयत से फर्जी दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का मुकदमा लिखवाने के मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। वादिया डोली पुत्री स्व0 अमर सिंह निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार के द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बाबर पुत्र उम्मेद निवासी गोपाली थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर के द्वारा उसके साथ मुजफ्फऱनगर लाकर दुष्कर्म किया गया तथा धर्म परिवर्तन कराया गया। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

क्षेत्राधिकारी नगर व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच की गयी तथा सर्विलांस की मदद से वादिया का तहरीर में उल्लेखित दिनांक में मुजफ्फरनगर में होना नही पाया गया तथा वादिया के द्वारा बाबर पर लगाये गये आरोप असत्य पाये गये।
अभियुक्त शाहनवाज व सदाकत द्वारा यह पूरा षडयंत्र बाबर से रुपये हडपने के लिए रचा गया। अभियुक्त शाहनवाज बाबर का सगा बहनोई है। योजनाबद्ध तरीके से शाहनवाज व सदाकत द्वारा डोली को थाना कोतवाली नगर मुकदमा लिखवाने के लिए अपनी योजना में शामिल किया। अभियुक्तों द्वारा इस दौरान बाबर से 1.25 लाख रुपये हडप लिये थे। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा बाबर से लिये गये 1.25 लाख रुपये में से 20 हजार रुपये बरामद किये गये है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image