मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह तथा थाना प्रभारी चरथावल जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा 01 शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर अभियुक्त को निशांदही से चोरी किये गये सामान की बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ पावटी नहर पटरी के पास से घायल गिरफ्तार किया गया। घायल गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे निशांदेही से 02 मोबाइल फोन, 01 एलईडी टीवी, 1400- रुपये नगद तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। वादी नौमान त्यागी निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल द्वारा थाना चरथावल पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त मोबीन उर्फ कल्लन पुत्र इरफान निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा थाना देबबन्द, सहारनपुर द्वारा घर से 02 मोबाईल फोन व एलईडी टीवी चोरी की गयी है। वादी की तहरीर लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी रात्रि के समय मुखबिर की सूचना पर ग्राम अम्बेहटा शेखा के पास बाग से अभियुक्त को गिरफ्तार कर गया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ग्राम पावटी में मोबाईल फोन व एलईडी टीवी की चोरी की गयी है तथा चोरी किये गये सामान को पावटी नहर पटरी के किनारे 01 ईंख के खेत में छुपा दिया है। पुलिस टीम चोरी किये सामान की बरामदगी हेतु अभियुक्त को साथ लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुंची। अभियुक्त द्वारा ईंख के खेत में चोरी किये गये सामान के साथ छुपा कर रखे गये पहले से लोडेड तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया तथा जंगल में भागने का प्रयास किया गया। अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल उपयुक्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image