मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
अवगत कराना है कि थानाक्षेत्र चरथावल में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया(इंस्टाग्राम) पर एक भड़काऊ/आपत्तिजनक पोस्ट की गयी थी। उच्चाधिकारी द्वारा उक्त विडीयो का संज्ञान लिया गया तथा उक्त युवक की गिरफ्तारी हेतु थाना चरथावल पर टीम गठित की गयी थी। थाना चरथावल पुलिस द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आजम त्यागी पुत्र सलीम त्यागी निवासी ग्राम न्यामू थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
जनता से अपील है कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखें, एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क निगरानी की जा रही है अतः सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें। जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।
