मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत,व थाना प्रभारी नई मण्डी दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा लूटकर चालक की हत्या कर शव को ईंख के खेत में छिपाने वाले 10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को पुलिस मुठभेड मे कूकडा रोड से घायल कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी ई-रिक्शा तथा अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद किये गये।बता दे वादी घसीटू पुत्र अभय राम निवासी कमलनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनका पुत्र शुभमपाल ई-रिक्शा चलाता है। दिनांक 15.04.2025 को उनके पुत्र शुभमपाल को अभियुक्त सचिन पुत्र कर्मपाल निवासी अमित विहार, कूकडा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर मूल निवासी सोहजनी जटान थाना तितावी, मुजफ्फरनगर व-प्रवीन पुत्र वेदू निवासी गांधीनगर कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। ई-रिक्शा के अपने साथ ले गये थे तथा तब से उनका पुत्र घर नही लौटा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा टीम गठित कर शुभमपाल व अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। दिनांक 19.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त सचिन को गिरफ्तार किया गया था जिसकी निशादेही से मृतक शुभमपाल का शव मोरना के पास रजवाहे के किनारे ईंख के खेत से बरामद किया गया था। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया था। तथा फरार अभियुक्त प्रवीण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही थी। आज थाना नई मंडी पुलिस टीम कुकड़ा पुलिया पर चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की ई रिक्शा जाती दिखाई दी जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया पुलिस टीम को देखते ही ई रिक्शा चालक पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा जिससे पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग करने लगी तो अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। जिससे अभियुक्त घायल हो गया।घायल अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम प्रवीण पुत्र बेदू निवासी गांधीनगर कुकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर बताया अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। और अभियुक्त के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image