रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मितौली खीरी, 3 मई: गुड़ व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना का थाना नीमगांव पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा, 06 अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए सफल खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। आपको बता दें कि विगत दिनांक 25 अप्रैल को नीमगांव के ग्राम गुलौला के पास एक गुड़ व्यापारी (पिकअप संख्या UP31T7127) को रोक कर मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने 4 लाख 35 हजार की लूट की थी। जांच में पाया गया कि व्यापारी के दो मजदूरों राकेश और रोहित ने अपराधियों को सूचना दी थी। सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों को खंगालने के बाद पुलिस ने हरदोई, महोली और सीतापुर से 6 अपराधियों को पकड़ा। गिरफ्तार अपराधियों में अटल बाजपेयी, विशाल अवस्थी, सूरज, सत्यम, राकेश कश्यप और रोहित सक्सेना शामिल हैं।
अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 2,52,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा खोखा कारतूस आदि बरामद किया गया है।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना नीमगांव आलोक कुमार धीमान, चौकी प्रभारी बेहजम सिन्धांत पंवार, उप निरीक्षक जितेंद्र पाल सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
