
सरकार श्रमिकों के सर्वागीण विकास हेतु कृत संकल्पित है-अनिल राजभर।
सरकार की यह मंशा है कि समाज का हर वर्ग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो-श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग मंत्री।
श्रम मंत्री ने उ०प्र०भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के 534 निर्माण श्रमिकों को रु0 1,88,82,637/- से लाभान्वित किया।
निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के 26 निर्माण श्रमिकों के आश्रितों को रू0 6,50,000/-, कन्या विवाह सहायता योजना के 560 निर्माण श्रमिकों को रु0 3,08,00,000/- से लाभान्वित।
सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के 11 निर्माण श्रमिकों को रु0 43,500/- से लाभान्वित करते हुये लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
वाराणसी क्षेत्र के कुल 1131 निर्माण श्रमिकों को रु0 5,03,76,137/- की धनराशि से लाभान्वित।
श्रम अधिनियमों यथा कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, वेतन भुगतान अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 एवं आनुतोषिक भुगतान अधिनियम के अन्तर्गत 34 लाभान्वित श्रमिक-परिजनों को धनराशि रु० 82,19,220/- हितलाभ का वितरण किया।
रोहित सेठ

वाराणसी। श्रम विभाग वाराणसी क्षेत्र के अन्तर्गत उ०प्र०भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा शनिवार को निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले श्रमिकों एवं निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण तथा बोर्ड की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु वृहद कार्यक्रम का आयोजन श्री खंडेश्वरी बाबा इण्टरकालेज, चॉदपुर, मुस्तफाबाद में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर रहे।मंत्री का स्वागत धर्मेन्द्र कुमार सिंह उप श्रम आयुक्त द्वारा मोमेन्टो एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। मंत्री अनिल राजभर ने फीता काटकर श्रमिक पंजीयन कैम्प का उद्घाटन किया तथा श्रम विभाग के अन्तर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया तथा उन्होंने आवाहन किया कि सभी निर्माण श्रमिक बोर्ड में अपना पंजीयन कराकर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
मंत्री अनिल राजभर ने अपने सम्बोधन में कहा गया कि सरकार श्रमिकों के सर्वागीण विकास हेतु कृत संकल्पित है तथा सरकार की यह मंशा है कि समाज का हर वर्ग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उप श्रम आयुक्त, वाराणसी क्षेत्र द्वारा बताया गया कि विभिन्न
श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत श्रमिक हित में श्रम विभाग द्वारा कार्यवाहियाँ की जाती है तथा कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों से अवगत कराया। कमलेश कुमार, सहायक श्रमायुक्त द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए उoप्रo भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित श्रमिकों को विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री अनिल राजभर द्वारा श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं यथा मातृत्व शिशु एंव बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना, अटल आवासीय विद्यालय तथा विभिन्न श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत दायर वादों के 10-10 लाभान्वित श्रमिकों को अपने कर-कमलों से प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। उपरोक्त लाभार्थियों को प्रदत्त हितलाभ कार्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सीधे श्रमिकों/आश्रितों के बैंक खातों में भेज दी गयी है।
उक्त कार्यक्रम में वाराणसी मण्डल के समस्त जनपद- वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली के लाभार्थियों को उ० प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के 534 निर्माण श्रमिकों को रु0 1,88,82,637/-, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के 26 निर्माण श्रमिकों के आश्रितों को रू0 6,50,000/-, कन्या विवाह सहायता योजना के 560 निर्माण श्रमिकों को रु0 3,08,00,000/-, सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के 11 निर्माण श्रमिकों को रु0 43,500/- से लाभान्वित करते हुये मंत्री ने प्रमाण पत्र वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में वाराणसी क्षेत्र के कुल 1131 निर्माण श्रमिकों को रु0 5,03,76,137/- की धनराशि से लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रम अधिनियमों यथा कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, वेतन भुगतान अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 एवं आनुतोषिक भुगतान अधिनियम के अन्तर्गत 34 लाभान्वित श्रमिक-परिजनों को धनराशि रु०
82,19,220/- हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग द्वारा बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में अध्ययन कर रहे 25 छात्र/छात्राओं को स्कूल बैग भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में 35 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन एवं 55 निर्माण श्रमिकों का नवीनीकण तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अन्तर्गत 6 श्रमिकों का पंजीयन भी जन सेवा केन्द्र/विभाग के माध्यम से किया गया।
उक्त कार्यक्रम में देवव्रत यादव, सहायक श्रमायुक्त जौनपुर, अर्चना सहायक निदेशक कारखाना, बृजनन्दन ओझा, पंकज कुमार सिंह, सुनील कुमार द्विवेदी, कुँवर रणन्जय पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, वाराणसी एवं शंकर यादव, मान सिंह, नेहा यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जौनपुर, जे०पी० सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, भदोही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अटल आवासीय विद्यालय के शिक्षक महेश चन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया और कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में समस्त कार्यालय स्टॉफ श्रम विभाग एवं बी०ओ०सी० कार्मिक भी उपस्थित रहें।