मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे। अभियान के अंतर्गत व क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ श्री राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज थाना जानसठ पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 हत्याभियुक्त को सरकारी टयूबवैल के पास ग्राम अंहरोडा की ओर जाने वाले रास्ते की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही से घटना में प्रयुक्त 01लोहे का तवा बरामद किया गया। अभियुक्त मिन्टू द्वारा तवे से अपने पिता सुन्दरपाल के सर पर हमला किया था, गंभीर हालत में सुन्दरपाल को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना जानसठ पर पुलिस टीम का गठन किया गया।हत्या के अभियोग में वांछित हत्याभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशादेही से एक तवा बरामद किया गया। हत्या के आरोपी का नाम मिन्टू उर्फ धकेल पुत्र सुन्दरपाल निवासी ग्राम अहरोडा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके पिता कई दिन से अपने बडे पुत्र की लडकी की शादी के लिए पचास हजार रुपये मांग रहे थे, मैने अपने पिता से कहा कि इतने पैसे मेरे पास नही है। इस बात पर गुस्सा होकर मेरे पिताजी मुझसे गाली गलौच व धक्का मुक्की करने लगे। मैने घर में रखे चूल्हे के पास लोहे के तवे से उनके सर पर हमला किया जिससे वह घायल हो गये और मैं तवे को छिपाकर घर से भाग गया था R
