लोधी सेना जिलाध्यक्ष ने पैमाईश करने गई टीम पर एकतरफा माप करने का लगाया आरोप
शाहजहांपुर तिलहर के चांदपुर निवाशी बालकराम के खेत के पास मरघट की भूमि है उसकी दूसरी तरफ अन्य काश्तकारों की भूमि है बालकराम का कहना है कि लेखपाल की मिलीभगत से विपक्ष की जमीन सुरक्षित कर हमारी जमीन में मरघट का रकवा निकाला गया लोधी सेना के जिलाध्यक्ष रामदीन ने एसडीएम तिलहर को ज्ञापन देकर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की कहा समय से न्याय नहीं मिला तो संगठन बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने पर मजबूर होगा इसी बीच जिलाध्यक्ष रामदीन आशीष कुमार कुसमिंद्र विमेश राजकुमार अजय राघवेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
