फरधान खीरी।एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 08.05.2025 को थाना फरधान पुलिस टीम द्वारा, दिनांक 30.04.2025 को घटित लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से लूट का सामान, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।वादी मुकदमा नवल किशोर सोनी पुत्र राम बिलास सोनी निवासी मो0 मोतीपुर थाना कोतवाली सदर खीरी अपनी ज्वैलरी की दुकान स्थित ग्राम कैमहरा को बन्द करके शांय करीब 18.40 बजे घर को जा रहे थे कि रास्ते में रुकुन्दीपुर गन्ना सेन्टर के पास कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उनके साथ लूट की घटना कारित की गयी तथा चोटें पहुंचाई गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना फरधान पर दिनांकः 01.05.2025 को मु0अ0सं0 161/2025 धारा 309(6) बीएनएस बनाम अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। जिसमें दिनांक 08.05.2025 को उक्त घटना का खुलासा करते हुये फरधान की पुलिस द्वारा चेकिंग/गस्त के दौरान उक्त घटना में संलिप्त व्यक्ति सुधीर कश्यप उर्फ मामा पुत्र कल्लू कश्यप नि०मो0 अर्जुन पुरवा उम्र करीब-26 वर्ष , राशिद पुत्र मो० उमर निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर उम्र करीब 20 वर्ष व 3.अब्दुल हुसेन पुत्र फरीद निवासी ग्राम विनौरा थाना पढुवा जिला खीरी उम्र करीब 21 वर्ष को नहर पुलिया सड़क पर ग्राम कंचनपुर थाना फरधान जनपद खीरी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल व घटना से सम्बन्धित एक अदद काला बैग, चाभी का गुच्छा, नगद 9600 रूपया बरामद किया गया व घटना में संलिप्त व्यक्ति बजरंगी पुत्र आनन्द किशोर मिश्रा नि0 मो0 काशीराम कालोनी लालपुर थाना कोतवाली सदर ,गामा पुत्र छोटन्ने नि०ग्रा० बिनौरा थाना , जुबेर पुत्र मल्हर निवासी ग्राम बिनौरा थाना- पढुवा, जनपद- खीरी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। व्यक्तियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त को धारा 309 (6) BNS से धारा 310 (2)/311/317(3) BNS में तरमीम किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त घटना में 07 व्यक्तियों की संलिप्तता पायी जा रही है, जिसमें अभियुक्त अयान पुत्र सैद अहमद निवासी रौसा थाना फरधान जिला खीरी के द्वारा वादी मुकदमा की रेकी करने के तथ्य प्रकाश में आये हैं तथा सुधीर कश्यप उर्फ मामा पुत्र कल्लू कश्यप नि०मो0 अर्जुन पुरवा , राशिद पुत्र मो० उमर निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर ,अब्दुल हुसेन पुत्र फरीद निवासी ग्राम – विनौरा थाना पढुवा , बजरंगी पुत्र आनन्द किशोर मिश्रा नि० मो० काशीराम कालोनी लालपुर थाना कोतवाली सदर , गामा पुत्र छोटन्ने नि०ग्रा० बिनौरा थाना पढुआ जुबेर पुत्र मल्हर निवासी ग्राम बिनौरा थाना- पढुवा, जनपद- खीरी के द्वारा घटना कारित किया जाना प्रकाश में आया।व्यक्तियों के पास से बरामद किया हुआ सामान घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेन्डर चेचिस नं0 MBLHAW227PHCO7887, ईजन नं0 HAJIE7PHL48399 बिना नम्बर प्लेट की,
घटना में प्रयुक्त मो0 सा0 अपाची चेचिस नं0 MD634KE63D2C72509, ईंजन नं0- OE6CD2204597 सफेद रंग व बिना नम्बर प्लेट की,
एक अदद काला बैंग,एक अदद चाभी का गुच्छा,नगद 9600 रूपये लूट से सम्बन्धित।व0उ0नि0 कृष्ण कुमार यादव , उ0नि0 देवेन्द्र राम , हे0का0 प्रमोद कुमार , हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार , हे0का0 करन शर्मा का0 शिवम शर्मा ,का0 रिंकू पाल ,का0 जितेन्द्र कुमार ,का0 कपिल कुमार ,का0 गुलशन कुमार थाना फरधान टीम के साथ मिलकर किया गिरफ्तार।
