सिंगाही नौरंगाबाद
नौरंगाबाद में पंडित दीनदयाल अमृत स्टेडियम में आज आखरी दिन तृतीय शतचंडी महायज्ञ नौ दिवसीय का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें आज आखिरी दिन में कन्या भोज तथा विशाल भंडारे के साथ रामलीला हुआ रात में रासलीला का कार्यक्रम का आयोजन हुआ है वृंदावन से प्रसिद्ध मंडली के द्वारा सुंदर-सुंदर झांकिया दिखाई गई है झांकी सहित अनेकों प्रकार की विभिन्न झांकियो का आनंद लिया कार्यक्रम रात में कृष्ण सुदामा के मित्रता को प्रमुख रूप से दिखाया गया रात को भी पंडाल में भारी संख्या में भक्तों ने मौजूद होकर कार्यक्रम के साथ झांकियां का आनंद लिया मंचन धार्मिक अनुष्ठान को लेकर ग्राम वासियों खुशी का माहौल एवं धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भक्तगण में श्रद्धा भाव से भावविभोर हुए जिसमें समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।जिसमे प्रधान प्रतिनिधि यादुवेंद्र अवस्थी ,डॉ पौरुष कुमार गुप्ता ,ओमप्रकाश पाल,लालजी यादव, राकेश कुमार तिवारी, छोटेलाल यादव,नरेश यादव,संजय पाल,नरोत्तम पाल,यज्ञराज मौर्य ,सतीश कुमार दीक्षित, अनिल दिक्षित ,रामचंद्र सागरवंशी,दयाशंकर भार्गव, अभयराज शुक्ला, लालजी यादव, शिवा किशोर , वर्मा दीक्षित, बेनी प्रसाद,समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे





