सिद्धार्थनगर : SOG व पुलिस की मुठभेड़ में गौकशी का आरोपी गिरफ्तार

भवानीगंज। सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार देर रात हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने गौकशी के पुराने मामलों में वांछित चल रहे आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अजरूद्दीन उर्फ गज्जन निवासी विथरिया के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत SOG और भवानीगंज पुलिस की संयुक्त टीम चकचई तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, चाकू, बोगदा, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी गौकशी के मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट समेत 7 गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।