हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। कोडरा मजरा गौरा डांडा गांव निवासी नीरज गौतम (23 वर्ष) ने शादी के दूसरे ही दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।जानकारी के अनुसार, नीरज की बारात 11 मई को नयापुरवा मजरा अटवा कटैया गांव गई थी और 12 मई को विवाह के बाद वापस लौटी थी। घटना वाली रात उसकी सुहागरात थी। लेकिन उसी रात नीरज ने गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ से लटकता देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।नीरज अपने दो सगे भाइयों में छोटा था। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। बाद में उसकी मां ने दूसरी शादी की थी, जिससे दो बेटे और एक बेटी हैं। नीरज कुल चार भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था।घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश ने गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ प्रतिनिधि कृष्णमोहन शुक्ला व सर्वंद्र पाल पप्पी भी मौजूद रहे।
