*नेपाल बॉर्डर से लगे सुदूरवर्ती गांव चौगुर्जी में विकास की नई दस्तक, मोटरबोट से पहुंचा प्रशासन*लखीमपुर खीरी 13 मई। जिले की तहसील निघासन के सीमावर्ती गांव चौगुर्जी में मंगलवार को विकास की बयार बहती दिखी, जब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और विधायक शशांक वर्मा भीषण धूप में मोटरबोट के ज़रिए गांव पहुंचे। प्रशासनिक अमला सुबह 5 बजे से गांव में सक्रिय रहा और ग्राम चौपाल के माध्यम से न सिर्फ जनसंवाद किया, बल्कि योजनाओं का लाभ वितरण कर ग्रामीणों को राहत और विश्वास दोनों दिया ग्राम चौपाल में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया, राशन कार्ड, फ्लड रिलीफ किट और पीएम आवास चयन प्रमाणपत्र वितरित हुए। वहीं, चौगुर्जी को सड़क से जोड़ने के लिए सेतु निर्माण, पर्यटन विकास और स्मार्ट क्लास जैसी घोषणाओं से ग्रामीणों को भविष्य की एक नई तस्वीर दिखाई दी चौगुर्जी को मिलेगा सड़क से जोड़ने वाला सेतु, पर्यटन और विकास की नई राह खुलेगी : डीएम ग्राम चौगुर्जी में संवाद के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री इस सुदूरवर्ती गांव के विकास को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सेतु निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही स्वीकृति की उम्मीद है। तब तक ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्लाटून पुल बनाया जाएगा। CSR के तहत स्ट्रीट लाइटें लगेंगी और नदी को पर्यटन के लिहाज़ से विकसित किया जाएगा, जहां वॉटर स्पोर्ट्स और बोटिंग जैसी सुविधाएं होंगी। विद्यालय निरीक्षण के दौरान डीएम बच्चों के अक्षर ज्ञान से प्रभावित हुईं और शिक्षकों व अभिभावकों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब चौगुर्जी बार-बार देखा जाएगा और योजनाएं सिर्फ कागज़ पर नहीं, जमीन पर उतरेंगी। सुबह 5 बजे से ही प्रशासन आपके बीच है, क्योंकि अब चौगुर्जी प्राथमिकता है आपके सपनों को साकार करने के लिए पूरी प्रशासनिक टीम कटिबद्ध है : विधायक विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि आज, डीएम और एसपी के नेतृत्व में पूरा जिला प्रशासन स्वयं आपके पास आया है। हम जो भी चर्चा कर रहे हैं, उसे जल्द ही जमीन पर उतारने का वादा करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि चौगुर्जी गांव का जीवन सुखमय और सुगम बने। हम सब सीएम के आशीर्वाद से चौगुर्जी को पुल से जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं।कनेक्टिविटी और पानी की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। पूरा जिला प्रशासन आपके सपनों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध और संकल्पित है समस्याओं के समाधान की ओर बढ़ रहा है चौगुर्जी : एसपी एसपी संकल्प शर्मा ने चौगुर्जी में कहा कि हमारे उद्देश्य को सभी के सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण से इस सुदूरवर्ती गांव का विकास संभव है। जिला स्तरीय योजनाओं का लाभ उठाकर आप अपने जीवन को सुगम बना सकते हैं। अब समय है, समस्याओं के समाधान की ओर बढ़ने का उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला सम्मान, योजनाओं का हुआ लाभ वितरण ग्राम चौपाल के दौरान विधायक शशांक वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने परिषदीय विद्यालय चौगुर्जी के प्रधानाध्यापक विनोद तिवारी सहित सहायक अध्यापक योगेंद्र मिश्र, त्रिलोकी नाथ कटियार, कुलदीप कुमार, छबिलाल और शिक्षामित्र जगदंबा प्रसाद को “उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान” से सम्मानित किया इस मौके पर सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर उतारते हुए 17 आवेदनों के आधार पर नए राशन कार्ड और यूनिट वृद्धि के साथ वितरण किया गया। साथ ही, 98 परिवारों को फ्लड रिलीफ किट प्रदान की गई, जिसमें छाता, 2 लीटर पानी की बोतल, मच्छरदानी, टॉर्च और सैनिटरी पैड शामिल थे। इसके अलावा 10 पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना (सर्वे 2.0) के तहत चयन प्रमाणपत्र भी सौंपे गए ग्राम चौपाल में उपस्थित डीएसडब्लूओ, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, डीपीओ, डीपीआरओ, डीएसओ एमओआईसी, और ईई लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन पीडी एसएन चौरसिया ने सफलतापूर्वक किया विद्यालय को मिलेगा स्मार्ट क्लास और फर्नीचर कार्यक्रम के अंत में विधायक शशांक वर्मा ने चौगुर्जी के परिषदीय विद्यालय को स्मार्ट क्लास और फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिसे सुनकर ग्रामवासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया नेपाल बॉर्डर के चौगुर्जी गांव में पहुंचे डीएम, एसपी, विधायक : स्कूली बच्चों से की मुलाकात, शिक्षा की गुणवत्ता देख की सराहना भारत-नेपाल सीमा से सटे निघासन तहसील के सुदूरवर्ती गांव चौगुर्जी स्थित संविलियन विद्यालय में मंगलवार को एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब जिले के डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कक्षा एक और दो के बच्चों से सीधे संवाद किया और उनके अक्षर ज्ञान की जांच की। बच्चों की दक्षता और आत्मविश्वास से अधिकारीगण प्रभावित हुए। डीएम ने बच्चों की शानदार अक्षर पहचान की सराहना करते हुए शिक्षकों के प्रयासों को भी खूब सराहा। विधायक, डीएम और एसपी ने बच्चों को बिस्किट वितरित किए और स्नेहपूर्वक उन्हें दुलारा। बच्चों की मुस्कान और उत्साह ने माहौल को जीवंत बना दिया।विद्यालय में शिक्षकों के समर्पण और शिक्षा के स्तर को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती और दूरस्थ क्षेत्रों में यदि शिक्षा का स्तर बेहतर हो रहा है, तो यह समाज के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है। *लखीमपुर खीरी से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट*

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image