योजनाओं का लाभ लें पात्र लोग : डीएमनूरपुर। मंगलवार को डीएम जसजीत कौर ने नगर पालिका के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पात्रों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होंने तीन गर्भवतियों की गोद भराई कराई।डीएम ने नगर में वंदन योजना के अंतर्गत शहीद स्थल के सुंदरीकरण, धामपुर तिराहे से बुध बाजार तक बने सीसी मार्ग और नालों तथा मोहल्ला रविदास नगर के मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। शहीद स्थल पर शहीद परवीन सिंह व रिक्खी सिंह स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मोहल्ला रविदासनगर स्थित धर्मशाला पर उन्होंने महिलाओं से संवाद करते हुए वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन तथा आयुष्मान कार्ड के पात्रों को लाभ लेने को कहा। एडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीएम नितिन तेवतिया, ईओ संतोष मिश्र आदि मौजूद रहेBox साप्ताहिक बंदी का लागू करने को ज्ञापन सौंपानगर के सर्राफा व्यापारियों ने कस्बे में सोमवार को साप्ताहिक बंदी को पुनः लागू कराने के लिए प्रशासन से मांग की। डॉ. मनुजेंद्र गुप्ता, अभिनव बंसल, मुकेश रस्तोगी, पवन कुमार, विदित अग्रवाल, रोहताश सिंह, अरविंद ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही होलिका दहन स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कमल ने ज्ञापन डीएम को दिया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image