*थाना नीमगांव क्षेत्र में शराब व्यवसाई के घर को चोरों ने बनाया निशाना 50000 की नगदी सहित कारीब 15 लाख के जेवर चोरी**रिपोर्ट आकाश मिश्र**बहुआयामी समाचार**UP3105872262701AKM24071993**24OCT2024LMP001784**लखीमपुर खीरी।* थाना नीमगांव क्षेत्र के रसूलपुर निवासी शराब व्यवसाय रमेश त्रिपाठी के घर को चोरों ने निशाना बनाया और 50 हजार की नगदी सहित करीब 15 लाख के जेवर चोरी कर लिए।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में चोरों ने शराब व्यवसायी रमेश त्रिपाठी के घर को निशाना बनाया और घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर मे दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पीड़ित के मुताबिक चोर करीब 50 हजार की नगदी सहित 15 लाख के जेवर चोरी कर ले गए।ग्घटना कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
