10वीं में अमन, कार्तिक और 12वीं में अक्षरा बनीं जिला टॉपरसीबीएसई ने 12वीं और कक्षा 10 वीं का घोषित किया परीक्षा परिणामबिजनौर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। परीक्षा परिणाम देखकर छात्र खुशी के मारे झूम गए। परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने खूब अंक बटोरे। कक्षा 12 वीं में एलआरएस अकेडमी नगीना की छात्रा अक्षरा अग्रवाल ने 98.4 प्रतिशत पीसीबी वर्ग ने पाकर जिला टॉपर बनी। वहीं 10 वीं में मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर के छात्र अमन देवाल एवं सत्यवती मेमोरियल एकेडमी किरतपुर के छात्र कार्तिक चौहान ने संयुक्त रूप से 98.8-98.8 प्रतिशत अंक पाकर जिले के टॉपर बने।इसके अलावा कक्षा 12 वीं में एमडी इंटरनेशनल स्कूल बिजनौर की छात्रा दीक्षा गुप्ता पीसीएम व इसी कॉलेज की छात्रा सिमरन सिंह कला वर्ग ने संयुक्त रूप से 98.0-98.0 प्रतिशत अंक पासिल कर जिले में द्वितीय स्थान पाया। डीडीपीएस बिजनौर की छात्रा अन्नया रस्तोगी कला वर्ग ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया दसवीं में मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर के छात्र प्रसन्न अगवान व प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर के छात्रा स्नेहा चौहान ने संयुक्त रूप से 98.4 पर जिले में दूसरा प्रतिशत अंक मॉडर्न एवं प्रियंका एवं स्कूल धामपुर एलआरएसधैर्य राजपूत इंटरनेशनल अकादमी रायपुर मयंक कुमार नेसादात के छात्र संयुक्त रूप से98.2.98.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान पाया
