मोबाइल फोन से दूरी बढ़ाई तो पास आ गई सफलताकिरतपुर। सीबीएसई बोर्ट के परिणाम में एसएम एकेडमी के कक्षा 10 के छात्र कार्तिक चौहान ने 98.8 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र की उपलब्धि से परिजनों व विद्यालय स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। सीएचसी किरतपुर में फासिस्ट राजीव के पुत्र कार्तिक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुज को दिया है। कार्तिकका कहना है कि विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण की सफलता का एक कारण है। उनहोंने बताया कि वह निहत है। कार्तिक का कहना है कि उन्होंने मोबाइल से दूरी बन्द कर रखी है। विद्यालय के अतिरिक्त प्रतिदिन घर पर चार से पांच घंटे नियमित पढ़ाई की।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,डॉक्टर बनना चाहती हैं अक्षरानगीना। सीबीएसई इंटर की छात्रा अक्षरा अवात ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है। अक्षरा के पिता डॉ. नितिन अग्रवाल दंत चिकित्सक और मां डॉ. शिखा अग्रवाल फिजियोरपिस्ट हैं। वह लाला राधेश्याम अकादमी की छात्रा है। अक्षरा ने बताया कि वह अपने माता-पिता की तरह चिकितस्क बनना चाहती है। उसने अंग्रेजी में 97, केमिष्ट्री में 98, बायोलॉजी में 99, फिजिकल एजुकेशन में 98, मजिक में 100 अंक प्राप्त किए हैं। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता वा बीना को देते हुए अक्षरा का कहती है कि वह स्कूल के अलावा पर पर नियमित छह घंटे पढ़ाई करती थी। गिटार बजाने व किताबें पड़ने का उसे शौक है। यदि लक्ष्य को निर्धारित करते हुए काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है

