अंकुल प्रजापतिस्योहारा।गोल्डन बेल्स इंटरनेशनल स्कूल में पहला बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल का पहला बोर्ड बैच था। जिसमें। स्कूल का 10वीं का रिज़ल्ट सौ प्रतिशत जबकि कक्षा 12वीं 95 प्रतिशत है। गोल्डन बैल्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिज़ल्ट 12 वीं में 95 प्रतिशत तो दसवीं में सौ प्रतिशत रहा। स्कूल में दसवीं में अफ़ीफ़ा 90.80 प्रतिशत प्रथम, मो.अरक़म 88.20 प्रतिशत दूसरे व शिफ़ा 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही जबकि 12वीं में विश्व प्रताप 87.8 प्रतिशत, लक्ष्य राज 82.6 प्रतिशत दूसरे व ख़ुशी रस्तौगी 78.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।




