नजीबाबाद। जनपद बिजनौर के विभिन्न क्षेत्रों में डग्गामार वाहनों बसों का चलन तेजी से बढ़ रहा है और तेज़ रफ़्तार गति से चलने वाले वाहनों में बराबर दुर्घटना का डर खौफ लगा रहता है क्योंकि जल्द आने जाने के चक्कर में डग्गामार वाहन तेजी से सड़कों पर दौड़ रहे हैं और गढ़वाल कोटद्वार मार्ग से बाइपास नहर पटरी से संकरी सड़क पर पहाड़ से हरिद्वार श्रषिकेश देहरादून आदि क्षेत्रों के लिए इन वाहनों से सवारी लाने जाने का खेल चल रहा है और सीमा पर टैक्स बचाने के लिए बड़ी संख्या में राजस्व विभाग को चूना लगाया जा रहा है साथ ही नजीबाबाद बिजनौर नगीना रायपुर रोड पर भी डग्गामार वाहन सरपट दौड़ रहे हैं वहीं चांदपुर स्योहारा नूरपुर धामपुर नहटौर किरतपुर मंडावर से भी ऐसे ही वाहन चल रहे हैं और दिल्ली के लिए आने जाने वाले यात्रियों को इन वाहनों में सफ़र इसलिए आसान लगता है कि वह राजस्व को चूना लगा कर टैक्स बचाने के सफ़र तय कर रहे हैं और दिल्ली में एक नियत समय और स्थान पर ऐसे वाहनों में सवारी सामान लेकर आते जाते हैं जबकि सरकार का सख्त आदेश है कि सड़कों पर डग्गामार वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा लेकिन मुख्य चौराहों पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान और पुलिस ऐसे वाहनों को सड़क पर चलने के लिए खुलीं छूट दे रही है और खाओ कमाओं ऐश करो की नीति पर चल कर डग्गामार वाहनों के मालिक सैटिंग से खुलें आम अपने काम को अंजाम दे रहे हैं और एआरटीओ विभाग सहित अन्य लोग मिलकर राजस्व को हानी पहुंचा रहे हैं और दुर्घनाओं को खुलें आम न्योता दे रहे हैं
