18,,5,,2025विश्व प्रसिद्ध हज़रत गाज़ी मशूद रहमतुल्ला अलैह का उर्स मुबारक 1022वा काशी में गंगा जमुना तहज़ीब की मिशाल बनी बारात वाजेठ मेला आयोजित कार्यक्रम को शांति व्यवस्था के साथ जिला वाराणसी प्रशासन और थाना जैतपुरा प्रभारी श्री बृजेश कुमार ने सहकुशल संपन्न कराया समय समय पर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर समाज सेवा सोसायटी के वालंटियर भी मौजूद हैमेले में आये हुए तमाम जायरीनो क1022 वा ऐतिहासिकहजरत सय्यद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह का मुक़द्दस सालाना उर्स मेला जेठ का आगाज कदीमी रिवायतों के साथ 13.04.2025 को रस्मे हल्दी (लग्न) की रसूमात हो गयी। खास मेला जेठ 17, 18, 19 मई 2025 को मनाया जायेगा। 18 मई को रात 10 बजे महफ़िले समा का प्रोग्राम होगा। वापसी मेला फिरती सोहबत 1 जून को होगा।सैय्यद गाज़ी मशूद रहमतुल्ला अलैह के आस्ताना पर हिंदू समाज मुस्लिम समाज दोनों अपने अपने मन्नते मुराद के लिए आते है उनकी मुराद पूरी होने पर उर्स मुबारक पर नजरों नियाज़ पेस कर अपने सर के बाल को कटवाते है यह मेले का आगाज बहराइच से शुरू होकर काशी नगरी के बड़ी बाजरा बत्तीस खंबा के पास सालार पूरा स्थित थाना जैतपुरा के अंतर्गत जेठ मेला आयोजित होता है जिसमें 10000 तकरीब जायरीन शिरकत करते हैं और अपनी मुरादें को लेकर आते है जिसमें रात भर जायरीन को टाटा लगा हुआ रहा और महफिल समा भी रात भर हुई तमामिहज़रात शिरकत करके स्वाबे दारैन फैज़ाने गाजी सरकार हासिल करें।लंगरे गाज़ी सरकार शाम 7 बजे तकसीम होगा। जनाब जुहन व खादिम गाज़ी मिया की जानिब से आए हुए जायरीन को तकसीम भी किया जाता है वाराणसी से रिपोर्ट सलीम जावेद





