*लखीमपुर खीरी, दिनांक — जनपद लखीमपुर खीरी के जिला चिकित्सालय प्रांगण में आज एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल का शुभारंभ हुआ। सदर विधायक योगेश वर्मा ने विधिवत रूप से फीता काटकर “प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र” का उद्घाटन किया। यह केंद्र, भारत सरकार की दूरदर्शी योजना का मूर्त रूप है, जिसका उद्देश्य आमजन को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण औषधियों की सुविधा प्रदान करना है।अपने उद्बोधन में विधायक श्री वर्मा ने कहा कि यह केंद्र न केवल निर्धन एवं मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए आर्थिक संबल सिद्ध होगा, बल्कि यह स्वस्थ समाज की दिशा में एक ठोस कदम भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप यह केंद्र ब्रांडेड औषधियों की तुलना में 50 से 80 प्रतिशत तक कम मूल्य पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराएगा, जिनकी गुणवत्ता किसी भी स्तर पर कम नहीं आँकी जा सकती।इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों में उत्साह एवं संतोष का भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। जन औषधि योजना स्वास्थ्य सेवाओं के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है, जो चिकित्सा को व्यापार नहीं, सेवा के रूप में प्रतिष्ठित करता है।इस नई पहल से यह आशा की जाती है कि चिकित्सा अब आम आदमी के लिए बोझ नहीं, बल्कि सुलभ अधिकार बनेगी। *लखीमपुर खीरी से संवाददाता अनिल कुमार*

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image