आंधी में गिरे पेड़ पर हुई रार में भाई को मारी गोलीगंभीर रूप से घायल, पेड़ों पर अपना-अपना अधिकार जताने में हुआ विवादकोतवाली देहात। थानाक्षेत्र के गांव बांकपुर में खेत की मेढ़ पर खड़े दो पेड़ आंधी में धराशायी हो गए। शुक्रवार सुबह इन पेड़ों पर अधिकार जताने के लिए भाइयों में हुई रार में बड़े भाई को गोली मार दी। गोली मारने से पहले फावड़े से भी जानलेवा हमला किया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।राजकुमार उर्फ राजू सुबह अपने खेत पर काम करने पहुंचा। खेत के पास ही उसके भाई सतेंद्र उर्फ संजय का खेत है। दोनों खेतों के बीच मेढ़ पर खड़े यूकेलिप्टिस के दो पेड़ आंधी में टूटकर गिर गए थे। दोनों पेड़ों को राजू काटने लगा। तभी सतेंद्र अपनी पत्नी विनोद देवी तथा बेटे हिमांशु के साथ खेत पर पहुंच गया। उन्होंने पेड़ों को अपना बताया, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मारपीट में सिर में फावड़ा लगने पर राजू लहुलूहान हो गया।इसी दौरान तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली राजू के हाथ में लगकर आरपार हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजू को जिला अस्पताल भिजवाया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया।सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। गोली मारने वालों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पीड़ित के घर पर पुलिस तैनात की गई है।Boxचंद रुपयों के पेड़ के लिए चला दी गोलीग्रामीणों के अनुसार यूकेलिप्टस के टूटे हुए पेड़ की कीमत कुछ हजार रुपए की होगी। इसके लिए सत्येंद्र ने अपने बड़े भाई के गोली मार दी। गोली मारने के बाद सतेंद्र, उसकी पत्नी विनोद देवी तथा पुत्र हिमांशु मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की तथा सैंपल लिए।गोलीकांड के विरोध में वकीलों ने रखी हड़तालराजू पिछले 16 वर्षों से बार काउंसिल बिजनौर के दफ्तर में प्राइवेट तौर पर काम करते हैं। बिजनौर जजी में वकीलों तक यह खबर पहुंची तो आनन फानन बैठक बुलाई गई। जिसमें हड़ताल का प्रस्ताव पास किया गया। शुक्रवार को वकील इस हमले के विरोध में हड़ताल पर रहे।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मारपीट का विरोध करने पर दुकानदार के भाई को मारी गोलीबिजनौर। जान बचाने के लिए दुकान में घुसे युवक से मारपीट का विरोध करने पर आरोपियों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया। मारपीट करते हुए आरोपियों ने फायर झोंक दिया। गोली दुकानदार के चचेरे भाई को जा लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर खाना के रहने वाले हिमांशु सैनी की नूरपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने परचून की दुकान है। बृहस्पतिवार की देर शाम करीब दस बजे दुकान पर हिमांशु और उसका चचेरा भाई रितिक मौजूद थे। तभी युवकों के दो गुटों में झगड़ा हुआ।हमले से बचने के लिए एक युवक हिमांशु की दुकान में घुस गया। हमलावर दुकान में आकर भी मारपीट करने लगे। हिमांशु ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके और उसके चचेरे भाई के साथ भी मारपीट की। साथ ही तमंचे से फायर कर दिया। गोली रितिक के पैर में लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शगुन, लक्की, दुष्यंत निवासीगण जोधूवाला और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image