अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर में आज छात्राओं को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक कुमारी अलका शँखधार ने छात्राओं को नृत्य के प्राथमिक स्टैप्स से परिचित कराया। अलका ने छात्राओं को शास्त्रीय संगीत की धुनों पर थिरकने के लिए आवश्यक मुद्रा व भावभंगिमा का प्रशिक्षण दिया। उन्होनें ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए नृत्य एक सम्पूर्ण व्यायाम भी है, जो तन के साथ मन को भी मजबूत करता है।इसके लिए शरीर मे लोच आवश्यक है जो निरन्तर अभ्यास से सम्भव होता है।
शिविर में विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री चन्द्रजीत यादव एवं अंकित पटेल ने अपने विचार रखे। प्रान्तीय छात्रा सहप्रमुख रुचि द्विवेदी,पायल,एकता सक्सेना, कोमल मिश्रा,हर्ष मिश्रा, गोविंद शर्मा,अंजलि श्रीवास्तव,संजना आदि ने सहयोग प्रदान किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)