पत्रकार एकता संघ की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर हुआ विचार विमर्श

सहसवान : पत्रकार एकता संघ की मुख्य बाजार स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही एक दर्जन सदस्यों को उपजा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। वरिष्ठ पत्रकार नीरज सक्सेना ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार हर प्रकार के हालातों का सामना करते हुए जनता के हितों के लिए संघर्ष करता है। यदि किसी स्तर पर पत्रकारों का उत्पीड़न होता है तो उसके लिए एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य पत्रकार बंधुओं ने भी पत्रकारों की समस्याएं उठाई‌‌। जिस पर गंभीरता से विचार किया गया।

इस मौके पर अतर सिंह शाक्य, महेंद्र सक्सेना, अबीर सक्सेना, आलोक मालपाणी, योगेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, जगतपाल, सौरभ गुप्ता, मुकीम अहमद, मसर्रत सलमानी, मोहित यादव, मोहम्मद तारिक, शोएब खान, रंजीत, शिव यादव, रवि शाक्य, रवि चौहान, अभिषेक सक्सेना, रामनिवास आदि मौजूद रहे। संचालन राशिद अली और आसिम अली एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *