लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कस्बे में भाजपा एवं विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने बाइक से तिरंगा शौर्य यात्रा निकालकर तिकुनिया कस्बा टायर चौराहा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूका और पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए इस अवसर पर सैकड़ो युवक तथा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे
तिरंगा शौर्य यात्रा सागर पेट्रोल पंप से शुरू होकर ग्राम पंचायत कोल्हौरी पहुंची यहां जनता ने स्वागत किया इसके बाद ग्राम पंचायत रायपुर होते हुए तिकुनिया कस्बा रेलवे स्टेशन मार्ग तिकुनिया मुख्य बाजार पर चल रही थी इस दौरान कार्यकर्ता पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे इसके बाद बगिया मोहल्ला होते हुए कस्बे में ही टायर चौराहा पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला बनाकर फूंक दिया यहां से पाकिस्तान मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए गए इसके बाद तिरंगा शौर्य यात्रा सूथना बरसोला चक्रधर पाठक पंडित के घर से होते हुए मुंडा बाबा, बरसोला कला, टांडा, रामनगर, मुजहा गांव होते हुए रेलवे स्टेशन तिकुनिया पहुची यहाँ पर व्यापारियों ने तिरंगा शौर्य यात्रा का भाव भरा स्वागत किया और विश्व हिंदू परिषद दवारा तिरंगा शौर्य यात्रा का समापन भी किया गया इस दौरान सुनील सत्यार्थ सुनील श्रीवास्तव जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा सोनू अग्रवाल शिवनारायण सागर अग्रवाल सुदर्शन जैन राकेश निषाद धीरज मित्तल, हरिश्चंद्र प्रधान, रामविलास विलास प्रधान, शिव शंकर आशीष अवस्थी, अनुज राठौर, हेमचंद्र वर्मा , बिट्टू सिंग ,गोविंद बंशल साहित तमाम लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट सुशील कुमार
