बदायूं:- जिला कारागार में निरुद्ध कैदी व बंदियों से मुलाकात को आने वाले लोगों का अब गला नहीं सूखेगा। वजह है कि पंजाबी सेवा समिति ने यहां शीतल जल प्याऊ लगवाया है। प्याऊ का उद्घाटन जेल अधीक्षक डॉ. विनय कुमार द्विवेदी ने किया। डॉ. विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि राज्यमंत्री कारागार धर्मवीर प्रजापति की प्रेरणा और डीजी जेल आनंद कुमार के निर्देश पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र दुआ व महासचिव जगजीत बोहरा से संपर्क साधा और इन्होंने समिति की तरफ से प्याऊ लगवाने का काम किया। जेल अधीक्षक ने उनका आभार व्यक्त किया।
समिति अध्यक्ष नरेंद्र दुआ ने कहा कि समिति ने पहले भी शहर में कई स्थानों पर प्याऊ लगवाए हैं। जबकि अब नया प्याऊ लगवा कर समिति ने पुनीत कार्यों की ओर एक और कदम बढ़ाया है। वादा किया कि सर्व समाज के हित के लिए आगे भी समिति अग्रसर रहेगी। समिति संरक्षक सुशील धींगड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि समिति आम आदमी के हित में होने वाले हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।
इस मौके पर डिप्टी जेलर अरुण कुमार कुशवाह, मिथलेश शर्मा ने समिति पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान पंजाबी समाज के सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डीके चड्डा, नंदकिशोर कपूर, गुरुद्वारा पंजाबी चौक के प्रधान सरदार मंजीत सिंह धींगड़ा, गुरुद्धारा जोगीपुरा के प्रधान सरदार प्रितपाल सिंह दुआ समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)