सहसवान : डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने छात्राओं को विषयगत जानकारी देते हुए उन्हें यातायात के नियमों को पालन करते हुए सुरक्षित जीवन के बारे में बताया।श्री मती रितु सिंह ने छात्राओं को संकेत परिचय कराते हुए उनको सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रयोग स्वयं करने व अन्य लोगों को प्रेरित करने को कहा।
कार्यक्रम सह प्रभारी दिव्यांश सक्सेना , ज्ञानेंद्र कश्यप व वैभव तोमर ने स्वयं यातायात नियमों को पालित करते हुए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। जैब्रा क्रासिंग के प्रयोग व डिवाइडर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। “हैल्मेट अपनाओ जीवन रक्षा” आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में सार्थक, इला सक्सेना,कशिश माहेश्वरी, फारेहा,निहारिका,आनंदी,जयललिता, रचना,सबा, इफरा, इकरा आदि सहित 38 छात्राओं ने प्रतिभागिता की ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)