वाराणसी । दिनांक 16/06/2025 बारी गड़ही रामनगर मे शियाओ ने ईदे ग़दीर धूमधाम से मनाया जिसमें बहरुनी शायरों ने अली की शान मे कलाम पढ़े। जशने ईदेग़दीर रात 9 बजे से शूरु हुआ और रात 2 बजकर 40 मिनट पर समाप्त हुआ। ईस जश्न के मौके पर मौलाना लोग भी आए हुए थे। और शोराएकराम के कलाम सुनने के लिए आस पास और दूर दराज से लोग आए हुए थे। शायरों ने मौला अली के कलाम अपने अपने सुरीले अंदाज मे पढ़े।वही सुनने वालों ने भी शायरों के शेर पर खूब वाह वाह किया और बीच-बीच मे नारए हैदरी बुलंद आवाजों के साथ नारा लगा रहे थे। और आखिर मे एमामबारगाह बाबुल हवाएज़ सदर जनाब शमीम अख्तर ने सभी आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया और तबर्रुक दिया और खाना खिलाया।वाराणसी से सलीम जावेद की रिपोर्ट


