Heading- जनपद मे आंगनवाड़ी केन्द्र पर अभिभावक बैठक का आयोजनजनपद में चल रहे पोषण भी पढ़ई भी कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावक बैठक का कार्यक्रम कराया गया। जिसमें रॉकेट लर्निंग संस्था के जिला समन्वयक अंशज तिवारी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा अभिभावको के साथ गतिविधि कराई गई जैसे- कार्ड बनाना, रंग करना, आदि बैठक में बच्चों के विकास के बारे में चर्चा की गई। अभिभावको को बच्चों को नियमित रूप से केंद्र पर भेजने के लिए कहा गया। यह कार्यक्रम सिटी ब्लॉक के आंगनवाड़ी अनीता चतुर्वेदी और रितु अग्रवाल के आंगनवाड़ी केन्द्र पर किया गया ।
