पुलिस अधीक्षक की एफ आई आर दर्ज करवाए जाने की मांग ।
मृतका के बच्चे ने बताया है कि गोविंद बाजपेई ने मेरी मां को मार डाला।
रोज मेरे घर पर आता था कोचिंग पढ़ाने के बहाने करता था मारपीट।
बिधूना थाने में शिकायत देकर भी नहीं लिखी गई कोई एफ आई आर।
पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था।
जिसमें बिधूना थाने को आदेशित कर दोषी के खिलाफ एफआईआर की बात कही थी फिर भी कोई बिधूना कोतवाली में कार्रवाई नहीं दर्ज की गई।
मृतक्का का परिवार न्याय की आस में बैठा हुआ है।
औरैया जिले की बिधूना क्षेत्र के देवराय गांव का मामला ।